IPL 2023: LSG बनाम DC मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

0
32


क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बिगुल बज चुका है। आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसके बाद अब मैचों का कारवां चल पड़ा है। जिसमं शनिवार को ही दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपरजॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा।

इस पहले ही मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ शुरुआत करने पर होंगी। जहां दिल्ली कैपिटल्स नए कप्तान डेविड वार्नर के नेतृत्व में उतरेगी, तो वहीं केएल राहुल लखनऊ सुपरजॉयंट्स की अगुवायी करते दिखेंगे। इस मैच में फैंस को एक कांटेदार मुकाबलें की उम्मीद है। जिसमें कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। इसी बीच दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कुछ खिलाड़ियों की बैटल भी खास होगी। तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल…

केएल राहुल बनाम एनरिच नॉर्खिया

इंडियन प्रीमियर लीग में सुरेश रैना के जाने के बाद मिस्टर आईपीएल बनते जा रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर फिर से सबका ध्यान होगा। लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल पिछले 5 सीजन से लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हर तरीके के गेंदबाज को खेला है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया से भी सामना हुआ है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का स्विंग गेंदबाज नॉर्खिया से इस बार भी टक्कर काफी मजेदार होने वाली है। अब तक दोनों का इस लीग में 8 गेंद की बैटल हुई है, जिसमें नॉर्खिया ने 10 रन खर्च किए लेकिन विकेट नहीं ले सके हैं।

डेविड वार्नर बनाम मार्क वुड

दिल्ली कैपिटल्स को इस बार अपने रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत की सेवाएं नहीं मिल पा रही है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को कप्तानी सौंपी है। वार्नर इस लीग के सबसे बेहतरीन विदेशी बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं, जिनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। आईपीएल-16 में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ उनकी टक्कर तेज गेंदबाज मार्क वुड से देखने वाली होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट में कईं बार आमना-सामना कर चुके वार्नर और वुड आईपीएल में एक भी बार एक-दूसरे के सामने नहीं आए हैं। ऐसे में इनकी जंग पर भी नजरें होंगी।

क्विंटन डी कॉक बनाम लुंगी एनगिडी

दक्षिण अफ्रीका का छोटा पटाखा यानी क्विंटन डी कॉक टी20 फॉर्मेट के बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज का इस लीग में जलवा रहा है, जिन्होंने गेंदबाजों की खूब धुलाई की है। इस दौरान उनका सामना अपने हमवतन लुंगी एनगिडी के साथ भी हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी एक बार फिर से डी कॉक और लुंगी आमने-सामने होंगे। अब तक इस लीग में एनगिडी के खिलाफ डी कॉक ने 8 गेंद में 21 रन बनाए हैं।

मिचेल मार्श बनाम आवेश खान

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने हाल ही में भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके बाद फैंस की नजरें आईपीएल में भी उन पर होने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मिचेल मार्श से काफी उम्मीदें लगी हैं। पहले मैच में मार्श को लखनऊ सुपरजॉयंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंदों का सामना करना होगा। इस टक्कर को काफी बेहतरीन माना जा रहा है। इस लीग में दोनों के बीच अब तक एक भी गेंद का आमना-सामना नहीं हुआ है।

निकोलस पूरन बनाम कुलदीप यादव

टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर इस बार पैसों की खूब बारिश हुई और उन्हें लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने बड़े प्राइज में खरीदा। पूरन पर इसके बाद काफी उम्मीदें हैं। पहले ही मैच में उन्हें अपनी प्राइज के साथ न्याय करने का दबाव होगा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनको स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को खेलना होगा। कुलदीप पर भी नजरें होंगी। आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 गेंद की टक्कर हो चुकी है, जिसमें पूरन 10 रन ही बना सके हैं। 



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here