IPL 2023 GT Vs MI Shubman Gill Century In 49 Balls Against Mumbai Indians Qualifier 2 Ahmedabad

0
1


MI vs GT Qualifier-2: MI vs GT Qualifier-2: आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरूआत की. गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का यह तीसरा शतक है. इस तरह शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं मुरली विजय

आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज मुरली विजय हैं. मुरली विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2012 में शतक बनाया था. इसके बाद वीरेन्द्र सहवाग ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार शतक जड़ा था. वहीं, आईफीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाली तीसरे बल्लेबाज शेन वॉटसन हैं. शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2018 में शतक का आंकड़ा पार किया था. यह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला था.

इन बल्लेबाजों ने बनाया है आईपीएल प्लेऑफ में शतक

आईपीएल 2022 में रजत पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शतक बनाया था. यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला था. जबकि राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में शतक बनाया था. यह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच क्वालीफायर मैच था. वहीं, अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने शतक बनाया. इस तरह शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज बने. आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ में अब तक 7 बल्लेबाज शतक बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

GT vs MI Qualifier 2: मुंबई के खिलाफ बिना खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है गुजरात, पढ़ें बारिश को लेकर क्या हैं नियम



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here