IPL 2023 GT Vs CSK Qualifier 1 Playing 11 Pitch Report Match Prediction Weather Update Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings

0
2


IPL 2023, GT vs CSK Qualifier 1, Playing 11, Pitch Report, Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यहां जानिए इस महामुकाबले के बारे में सभी जरूरी डिटेल्स. 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. 

पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला गया था, जिसे गुजरात ने पांच विकेट से जीता था. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. 

हालांकि, यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि गुजरात ने लीग स्टेज में चेन्नई को अपने घर में हराया था. ऐसे में अपने घर में चेन्नई की टीम को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. 

अभी तक गुजरात से नहीं जीत सकी है चेन्नई

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है. 

जानिए कैसा रहेगा मौसम

गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी. यहां पर उनका स्वागत गर्मी के साथ होगा. शाम के समय मैच होने की वजह से ओस की भी भूमिका देखने को मिल सकती है. एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. इस सीजन चेन्नई में खेले गए 7 में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

किसकी होगी जीत?

चेन्नई और गुजरात के बीच मैच में अगर विन प्रिडिक्शन की बात करें तो हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. हालांकि, धोनी की टीम को उसके घर में आसान काम नहीं है. ऐसे में इस मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. फिलहाल मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. 

प्लेऑफ का शेड्यूल

आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर आज खेला जाएगा. इसके बाद कल यानी 24 मई को मुंबई और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. फिर 26 मई को दूसरा क्वालीफायर और 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल. (इम्पैक्ट प्लेयर- जोशुआ लिटिल)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना. (इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना)



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here