IPL 2023 GT Vs CSK Qualifier 1 Deepak Chahar Become The 3rd Bowler In IPL To Take Most Wickets In Powerplay

0
1


Deepak Chahar In IPL: आईपीएल 16 का पहला क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. इस में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में ही दो अहम विकेट गंवा दिए. चेन्नई को तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने टीम को पहली सफलता दिलाई. अपने इस विकेट के साथ दीपक चाहर IPL के पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन गए. 

गुजरात को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने उन्हें अपना शिकार बनाया. साहा 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. इस विकेट के साथ दीपक चाहर ने आईपीएल पॉवरप्ले में 53 विकेट पूरे कर लिए. इस लिस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार 61 विकेट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. वहीं, संदीप शर्मा 55 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि उमेश यादव 53 विकेट के साथ चौथे और ज़हीर खान 52 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 

आईपीएल पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • भुवनेश्वर कुमार- 61 विकेट.
  • संदीप शर्मा- 55 विकेट.
  • दीपक चाहर- 53 विकेट.
  • उमेश यादव- 53 विकेट.
  • ज़हीर खान- 52 विकेट.
  • इशांत शर्मा- 50 विकेट.
  • ट्रेंट बोल्ट- 50 विकेट.

आईपीएल 2023 के पॉवरप्ले में दीपक ने चटकाए 10 विकेट 

वहीं आईपीएल 2023 के पॉवरप्ले में भी दीपक चाहर ने अपना जलवा बरकरार रखा है. इस सीज़न दीपक चाहर ने पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी कराते हुए 10 विकेट अपने नाम किए हैं. दीपक इस लिस्ट ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं मोहम्मद शमी लिस्ट में 15 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. 

आईपीएल 2023 के पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

  • मोहम्मद शमी- 15 विकेट. 
  • ट्रेंट बोल्ट- 10 विकेट.
  • दीपक चाहर- 10 विकेट.
  • मोहम्मद सिराज- 10 विकेट. 
  • जेसन बेहरेनडॉर्फ- 10 विकेट.

 

ये भी पढ़ें…

CSK vs GT: क्वालिफायर में गुजरात के खिलाफ दिखा धोनी का फ्लॉप शो, फैंस हुए निराश



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here