इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रोमांच अपने पूरे चरम पर है। इस मेगा टी20 लीग के इस सत्र के लिए प्लेऑफ की जंग हर दिन हर मैच के साथ रोचक होती जा रहा है। अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए लाइन में एक साथ कईं टीमें मौजूद है, इसी के बीच सोमवार को इस एडिशन के लीग स्टेज का आखिरी सप्ताह शुरू होने जा रहा है, जहां गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए घरेलू टीम गुजरात टाइटंस का पलड़ा तो भारी माना जा रहा है, लेकिन ऑरेंज आर्मी किसी से कम नहीं है, जो इस मैच में जान झोंकनें को लेकर तैयार है। उनकी नजरें यहां पर जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी बची कुची उम्मीदें बनाए रखने पर है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर दिखाने वाली है। तो चलिए इस मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर…
शुभमन गिल बनाम भुवनेश्वर कुमार
गुजरात टाइटंस की टीम के लिए ये सत्र बहुत ही बेहतरीन गुजर रहा है, जिसमें एक बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का रहा है। इस युवा स्टार बल्लेबाज का बल्ला लगातार बोल रहा है, जिन्होंने काफी रन बनाए हैं। अब अगले मैच में जब सनराइजर्स से मुकाबला होगा, तो गिल से फिर से अच्छी पारी की आस होगी। इस मैच में शुभमन गिल भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, लेकिन उन्हें यहां सनराइजर्स के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से संभलना होगा। भुवी इस बार काफी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। भुवी के सामने अब तक गिल ने 42 गेंद खेली है, जिसमें 35 रन ही बना सके हैं तो 2 बार आउट हुए हैं।
अभिषेक शर्मा बनाम मोहम्मद शमी
आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों की चर्चा में सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी चर्चा बटोरी है। इस युवा बल्लेबाज ने भले ही कंसीस्टेंसी नहीं दिखायी है, लेकिन कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा अब अगले मैच में अपनी टीम को गुजरात के खिलाफ उबारने के लिए उतरने वाले हैं। इस मैच में जब ये युवा बल्लेबाज ओपनिंग करने उतरेगा, तो यहां उन्हें गुजरात के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी का सामना करना होगा। मोहम्मद शमी काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं, ऐसे में वो अभिषेक शर्मा को परेशान कर सकते हैं। अब तक उन्होंने अभिषेक शर्मा को 17 गेंद में 7 रन ही बनाने दिए हैं, तो 1 बार आउट किया है।
डेविड मिलर बनाम टी नटराजन
आईपीएल के इस सीजन में भी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड वार्नर का प्रभाव नजर आया है। पिछले साल गुजरात की जर्सी पहनने के बाद से इस प्रोटियाज खिलाड़ी का जलवा खूब नजर आया है। इस सत्र में भी उनके बल्ले से कईं बेहतरीन पारियां देखने को मिली है। मिलर लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में अब अगले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ भी उनसे काफी आस है। इस मैच में उनसे उम्मीद तो है, लेकिन यहां उन्हें टी नटराजन से खेलना है। नटराजन एक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जो स्लॉग ओवर्स में बैट्समैन को थाम रहे हैं। अब इस मैच वो मिलर को भी रोक सकते हैं। नटराजन ने अब तक मिलर को 4 गेंद ही डाली है जिसमें 2 रन दिए हैं।
हेनरिच क्लासेन बनाम राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी में काफी जान है, लेकिन ये उस तरह सले नजर नहीं आयी है, जैसी कागज पर दिखायी देती है, लेकिन इनकी टीम में मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने अपने भरपूर योगदान दिया है। क्लासेन ने हर मैच में अपनी तेज तर्रा बल्लेबाजी से टीम को फायदा कराया है। अब अगले मैच में वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस मैच में उनका सामना राशिद खान की फिरकी से होने वाला है। राशिद बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें हैं। क्लासेन का पहली बार राशिद खान से सामना हो सकता है।
हार्दिक पांड्या बनाम मयंक मार्कंडेय
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस बार बैटिंग के साथ अपनी पूरी लय को हासिल कर चुके हैं। पिछली कुछ पारियों में हार्दिक का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है, जो लगातार रन भी बना रहे हैं, तो साथ ही तेजी के साथ रन जोड़ते जा रहे हैं। हार्दिक पांड्या अब अगले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इस मैच में उन्हें स्पिन गेंदबाज मयंक मार्केंडेय का सामना करना होगा। मयंक इस बार मिले मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। वो हर पारी में लगातार इंप्रेस कर रहे हैं, ऐसे में वो यहां पर हार्दिक पांड्या को झटका दे सकते हैं। इन दोनों के बीच आईपीएल में अब तक इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हो सका है।
Related News