इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में लीग राउंड खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ की रेस देखने को मिलेगी। अगले कुछ ही दिनों में टीमें फाइनल मैच में जगह बनाने की जद्दोजेहद करेगी, जहां पर प्लेऑफ राउंड का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पहले क्वालिफायर मैच में दोनों ही टीमें अपने पूरे मजबूत संतुलन और जीत के इरादें के साथ मैदान में उतरेंगी।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जहां अपनी घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाने की तरफ देखेगी, तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस इस सीजन की शानदार लय को बनाए रखने के इरादें के साथ मैदान में उतरने जा रही है। इस मैच में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहेगा, ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
डेवॉन कॉनवे बनाम मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे लगातार जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन अपनी टीम का काम काफी हद तक आसान किया है, जिन्होंने एक के बाद एक अच्छी पारियां खेली। अब इस कीवी बल्लेबाज से प्लेऑफ के बड़े मैच में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले इस मैच में कॉनवे भी कुछ वैसी ही फॉर्म को जारी रखने मैदान में उतरेंगे। लेकिन यहां उन्हें शुरुआत में पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी का सामना करना होगा, जो आसान नहीं होने वाला है। शमी के लिए ये सत्र कमाल का गुजरा है। शमी ने कॉनवे को इस लीग के इतिहास में 8 गेंद में केवल 3 रन देकर 2 बार आउट किया है।
शुभमन गिल बनाम दीपक चाहर
आईपीएल का ये सत्र भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यादगार साबित हो रहा है। गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज इस साल बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, उनके बल्ले से लगातार धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं, जहां वो पिछली दो पारियों में दो शतक बना चुके हैं। इससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी वो खतरा हैं, लेकिन यहां उन्हें शुरुआती ओवर्स में दीपक चाहर को खेलना होगा। चाहर चोट के बाद वापसी के बाद से बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वो गिल को झटका दे सकते हैं। गिल ने चाहर की गेंदबाजी के खिलाफ 37 गेंद में 49 रन बनाए हैं, लेकिन साथ ही 3 बार आउट हुए हैं।
ऋतुराज गायकवड़ बनाम मोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने डेवॉन कॉनवे के साथ मिलकर अपनी टीम को हर मैच में जबरदस्त शुरुआत दी, जहां उनका बल्ला शानदार तरीके से बोल रहा है। इस युवा बल्लेबाज से अब सबसे अहम मैच में काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही है। इस क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो जब खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे तो यहां उन्हें मोहित शर्मा से खेलना होगा। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में वो यहां ऋतुराज का फंसा सकते हैं। इनके बीच पहली बार मुकाबला होगा।
विजय शंकर बनाम मथीसा पथिराना
आईपीएल में इस बार गुजरात टाइटंस के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर की बल्लेबाजी में जबरदस्त दमखम दिख रहा है। विजय शंकर ने इस सत्र में जब भी मौका हासिल किया है, लगातार रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने पिछले मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उस हिसाब से तो उनसे अब क्वालिफायर मैच में काफी ज्यादा आस है। इसी बीच इस मैच में उनका सामना मथीसा पथिराना से होना है। जो बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच इस मैच में काफी मजा आने वाला है।
शिवम दुबे बनाम राशिद खान
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे धमाका कर रहे हैं। इस बल्लेबाज के लिए येलो जर्सी काफी रास आ रही है, जो बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन इस साल कर रहे हैं। दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स को कईं मैचों में जीत में अपना योगदान दिया है। उसे देखते हुए तो अब अंतिम-4 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें लगी हुई हैं। इस मैच में दुबे अपना दम दिखा सकते हैं, लेकिन उन्हें बेदम करने के लिए राशिद खान हथियार होंगे। राशिद की फिरकी भी इस सीजन काफी चली है। राशिद के खिलाफ दुबे अब तक 9 गेंद में केवल 4 रन बना सके हैं, तो एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
Related News