IPL 2023: GT को पहले क्वालीफायर में हराने के बाद CSK के खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न

0
1


आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हराकर एक बार फिर से आईपीएल सीजन फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2 विकेट ली है। वहीं तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दर्शन नाल्कंडे नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

173 रनों का लक्ष्य गुजरात की गहराई वाली बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं था। पिछले मैच में शतक लगाने वाले शुभ्मन गिल भी बेहतरीन फॉर्म में थे। लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन लौटते रहे। और अंत में गुजरात टाइटंस (GT) लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई। और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से दीपक चाहर महिश तीक्षणा, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को एक विकेट प्राप्त हुआ।

वहीं, सीएसके के खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश करने के बाद जोरदार जश्न मनाया. देखिए तस्वीरें –



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here