IPL 2023 Eliminator LSG Vs MI Mumbai Indians Can Won Against Lucknow Super Giants Lucknow Lost Last Year In Eliminator Vs RCB

0
5


IPL 2023 Eliminator LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न का एलिमिनेटर मुकाबला आज (23 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में कौन सी टीम जीतेगी? ये सवाल सभी के मन में चल रहा है. लखनऊ और मुंबई के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. दोनों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ ने तीनों में ही जीत दर्ज की है. 

लेकिन पिछले सीज़न के एलिमिनेटर के आंकड़े को देख लग रहा है कि IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम लखनऊ पर भारी पड़ सकती है. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लखनऊ ने एलिमिनेटर के इस आंकड़े को देख यही लग रहा है कि मुंबई आज के मैच में जीत दर्ज कर सकती है. 

मैच जीतने वाली टीम गुजरात के खिलाफ खेलेगी क्वालिफायर-2

मुंबई और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 मई, शुक्रवार को दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम की गुजरात से भिड़ंत होती है. 

एलिमिनेटर में पहुंचने वाली टीमों का ऐसा रहा रिकॉर्ड 

बता दें कि आईपीएल इतिहास में एलिमिनेटर में पहुंचने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. अब तक पूरे हो चुके 15 सीज़न में सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ कि जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसा किया था. 

आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी और टीम ने चौथे नंबर पर मौजूद केकेआर को एलिमिनेटर में 22 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद क्वालिफायर-2 में हैदराबाद ने गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में 4 विकेट से जीत अपने नाम की थी. 

फिर फाइनल में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हराकर जीत अपने नाम की थी. हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में यह खिताब जीता था. 

 

ये भी पढ़ें…

धोनी ने एक ही जवाब में रिटायरमेंट से जुड़े हुए सभी सवालों को खत्म किया



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here