आईपीएल के 16वें सीजन में रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। यहां इस सीजन में पिछले कुछ मैचों में टीमों के बीच नेल-बाइटर फाइट फैंस का खूब एंटरटेनमेंट कर रही है। इस सीजन में बढ़ते रोमांच के बीच गुरुवार को वीकेंड के बिना भी फैंस को डबल हेडर का डबल डॉज मिलने वाला है। 20 अप्रैल को दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम वापसी के फिराक में उतरेगी। जहां वार्नर की कप्तानी में टीम को पहली जीत की उम्मीद है। तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स भी एक बार फिर से जीत की राह भटक गई है। लेकिन वो यहां पर किसी भी हाल में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में यहां रोमांच नजर आ सकता है। इस आर्टिकल में देखते हैं इन दोनों ही टीमों के टॉप-5 प्लेयर बैटल पर एक नजर…
वेंकटेश अय्यर बनाम खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर इस सत्र से बाहर हैं, लेकिन उनकी कमी को दूसरे अय्यर यानी वेंकटेश अय्यर पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सीजन में ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पूरे फ्लो में दिख रहे हैं, जहां उन्होंने अंतिम मैच में सेंचुरी लगाई थी। ऐसे में अब उनकी टीम को उनसे काफी उम्मीदें हो गई हैं। यहां पर उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद से होगा। अहमद बढ़िया लय में दिख रहे हैं, ऐसे में ये जंग बेहतर होने वाली है। दोनों के बीच अब तक इनके बीच मुकाबला नहीं हो सका है।
डेविड वार्नर बनाम उमेश यादव
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर इस बार अपने पूरे शबाब पर हैं, जो लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी टीम लगातार एक के बाद एक मैच गंवा रही हैं, जो पहली जीत हासिल नहीं कर सकी हैं। कैपिटल्स के लिए अब कप्तान से मैच विनिंग पारी की उम्मीद है, जो केकेआर के खिलाफ आ सकती है। केकेआर के खिलाफ वार्नर के लिए शुरुआत में तेज गेंदबाज उमेश यादव खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इनके बीच की फाइट देखने लायक होगी। अब तक वार्नर ने उमेश की 51 गेंद का सामना किया है जहां 82 रन बनाने में सफल रहे तो 3 बार आउट हुए।
नीतिश राणा बनाम कुलदीप यादव
आईपीएल के इस सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतिश राणा कप्तानी कर रहे हैं, जिनके बल्ले से वो खास बात नहीं दिख रही है। एक मैच को छोड़कर कप्तान के बल्ले से इंपेक्टफुल पारी नहीं आ सकी है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अपने होम ग्राउंड में होने वाले इस मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस है, लेकिन कुलदीप यादव यहां पर उनको परेशान कर सकते हैं। राणा ने अब तक कुलदीप की 8 गेंद में 17 रन बनाए और एक भी बार आउट नहीं हुए।
अक्षर पटेल बनाम सुनील नरेन
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर के बाद अगर कोई खिलाड़ी अच्छा कर रहा है, तो वो हैं स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल। बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस बार बल्ले से काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं। उनकी टीम में अब बैटिंग में उनसे काफी भरोसा भी होने लगा है। अब अगले मैच में केकेआर के खिलाफ भी अक्षर से अच्छी पारी देखी जा सकती है, लेकिन यहां उन्हें थामने के लिए स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन हैं। जो अक्षर का इम्तिहान ले सकते हैं।
रिंकू सिंह बनाम एनरिच नॉर्खिया
आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों में से एक नाम रिंकू सिंह हर किसी के मन में बैठ गया है, जब से रिंकू ने अंतिम ओवर में 5 गेंद में 5 छक्के लगाए हैं, उसके बाद से गेंदबाजज उनसे घबराएं हुए हैं। केकेआर के इस युवा बल्लेबाज से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बहुत ही उम्मीदें हैं। इस मैच में इस स्टार क्रिकेटर को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया से खेलना है, जो आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में ये जंग देखने लायक होगी।
Related News