IPL 2023 Ben Stokes Will Return Home After The Final Group Game Of CSK

0
1


Indian Premier League 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी लीग मुकाबले के बाद एक बड़ा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगेगा. सीएसके को प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. बेन स्टोक्स को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच और एशेज सीरीज के तैयारी के लिए वापस स्वदेश लौटना है.

बेन स्टोक्स ने इस सीजन सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बेन स्टोक्स सीएसके और दिल्ली के बीच 20 मई को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद वापस इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे. चेन्नई यदि प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करती है तो टीम के पास बेन स्टोक्स चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

आईपीएल में खेलने आने पहले भी बेन स्टोक्स ने एशेज की तैयारी को लेकर आईपीएल से जल्द वापसी पर बयान दिया था. इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से खेलना है. इस मुकाबले को इंग्लैंड की एशेज से पहले तैयारियों के नजरिए से भी देखा जा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन दोनों ही सीरीज के लिए जल्द ही टीम का एलान कर सकती है.

बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में सीएसके ने किया था अपनी टीम में शामिल

चेन्नई ने इस सीजन के लिए हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. स्टोक्स को जिन 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला उसमें उन्होंने बल्ले से 7 और 8 रन बनाए थे. इसके अलावा एकमात्र ओवर में उन्होंने 18 रन खर्च किए थे. बेन स्टोक्स 2 मुकाबलों के बाद घुटने में तकलीफ के वजह से प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे. हालांकि पूरी तरह से फिट होने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: वरुण चक्रवर्ती को लेकर छलका स्टीफन फ्लेमिंग का दर्द, बोले नेट्स में काफी परेशान किया; टीम में न होना अफसोसजनक



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here