IPL 2023, 2nd Qualifier GT vs MI: जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल, क्या रह सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
3


आईपीएल 2023 अपने अंतिम चरण में है। शुक्रवार, 26 मई को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) और 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।

अब इस करो या मरो के मुकाबले में कौन सी टीम जीतकर फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना करेगी ये तो देखने वाली बात होगी। आइये आपको बताते हैं कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस महा मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। साथ ही बताएंगे कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, तो चलिए नजर डालते हैं इस मुकाबले के प्रीव्यू पर –

हेड टू हेड –

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में तीसरी बार आमने सामने होंगे। इससे पहले खेले गए दो मैचों में एक – एक मैच दोनों टीमों ने जीता। वहीं, आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल तीन बार भिड़त हुई है। इनमें से मुंबई ने दो मैच और गुजरात ने सिर्फ एक मैच जीता है।

पिच रिपोर्ट –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अनुकूल है। यहां शुरुआत में गेंद तेज गेंदबाज़ो को स्विंग मिलती है। वहीं, बड़ी बॉउंड्री के चलते स्पिनर्स को भी विकेट लेने में ज्यादा मदद मिलती है।

इस ग्राउंड पर अब तक आईपीएल के 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 11 जीते हैं और 14 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस मैदान का औसत स्कोर 176 रन है। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

मौसम का मिजाज –

शुक्रवार को अहमदाबाद में बारिश होने की 24 फीसदी संभावना है। हालांकि, सूर्यास्त के बाद बारिश गिरने की संभावना भी कम हो जाएगी। वहीं, शहर का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

कब, कहां और कैसे देखें?

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानी 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन –

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर/दासुन शनाका, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और क्रिस जॉर्डन।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है –

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, जाय रिचर्डसन और आकाश मधवाल।

YouTube video



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here