IPL 2023 2nd Match Pbks Vs Kkr Shikhar Dhawan Punjab Kings Predicted Playing 11 Vs Kolkata Knight Riders

0
10


IPL 2023 Match 2, Punjab Kings Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच एक अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स का इतिहास बहुत अच्छा नहीं रहा है. वह केवल दो बार 2008 और 2014 में टॉप 4 में पहुंच पाई है. साल 2014 में पंजाब की टीम उपविजेता रही थी. पिचले चार सीजन में टीम छठे स्थान पर रही. बीते साल पंजाब किंग्स टेबल पॉइंट्स में आठवें नंबर पर रही थी. लेकिन इस बार पंजाब की टीम अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी. आइए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में आपको पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. 

शिखर धवन की टीम में ये हैं धुरंधर

आईपीएल 2023 में शिखर धवन को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने मयंक अग्रवाल की जगह ली है. शिखर की टीम में कई हार्ड हिटिंग और धुआंधार खिलाड़ी शामिल हैं. टीम पर नजर डाली जाए तो भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, सैम करन और शाहरूख खान जैसे खिलाड़ी हैं. यह सभी आतिशी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके अलावा अर्शदीप और नाथन एलिस टीम को गेंदबाजी में संतुलन देते हैं. इन बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी पंजाब की टीम किसी भी विपक्षी पर भारी पड़ सकती है. 

टीम न्यूज

पंजाब किंग्स के लिए उनके धुरंधर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. वह आईपीएल 2023 के पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जॉनी बेयरस्टो अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं. पिछले काफी समय से वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी नहीं खेल पाए है. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन का भी पहले मैच में खेलना मुश्किल है. जानी बेयरस्टो की जगह पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट को शामिल किया है. वह टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. 

कोलकाता के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस.  

यह भी पढ़ें:

IPL 2023 New Rule: 90 मिनट में हर टीम को फेंकने होंगे 20 ओवर, अगर नहीं किया ऐसा तो मिलेगी कड़ी सज़ा

 



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here