Ipl 2023 20 Year Old Rajvardhan Hangargekar Debut For CSK Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings 1st Match

0
5


Rajvardhan Hangargekar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले के साथ हो गई है. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में 20 साल के युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगरकर को टीम में शामिल किया है.

राजवर्धन हंगरगरकर की उम्र सिर्फ 20 साल है और वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में पहले स्थान पर अभिनव मुकुंद का नाम है जिन्होंने 18 साल की उम्र में CSK के लिए डेब्यू किया था. वहीं दूसरे स्थान पर अंकित राजपूत और तीसरे स्थान पर मथीशा पथिराना का नाम देखने को मिलता है.

हंगरगरकर के बार में बात की जाए तो वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. अभी तक राजवर्धन हंगरगरकर ने अपने करियर में कुल 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

बेन स्टोक्स को भी मिली चेन्नई की टीम में जगह

इस मुकाबले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 पर बात की जाए तो उसमें बेन स्टोक्स को भी जगह मिली है जो पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा टीम में दीपक चाहर भी हैं जो पिछले पूरे सीजन में चोटिल होने की वजह से एक भी मुकाबला खेलने में कामयाब नहीं हो सके थे.

गुजरात टाइटंस की टीम से केन विलियमसन देखने को मिलेंगे जिनको इस सीजन के मिनी ऑक्शन के दौरान टीम ने शामिल किया था.

 

यह भी पढ़ें…

ICC Ranking: ODI रैंकिंग में किंग कोहली ने मारी उछाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा था अर्धशतक



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here