IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर क्या कहा है?

0
2


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल क्वालीफायर 1 मैच से पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया. चेन्नई और गुजरात की टीमें, आज चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं.

गुजरात टाइटंस के सोशल मीडिया अकाउंट पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पांड्या कहते हैं, “मैं हमेशा से धोनी का फैन रहा हूं. सभी क्रिकेट प्रेमियों और प्रशंसकों के बीच आपको धोनी से नफरत करने वाला ‘राक्षस’ बनना होगा.”

यह भी पढ़ें | आईपीएल से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, शुभमन गिल ने भी दी प्रतिक्रिया

पांड्या ने कहा कि उन्होंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है. “कई लोग सोचते हैं कि धोनी एक गंभीर व्यक्ति हैं, जब मैं उन्हें कोई चुटकुला सुनाता हूं तो मैं उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखता. मैंने उनसे कई चीजें सीखी हैं. मैंने उनसे कई सकारात्मक बातें सीखी हैं. मैंने उनसे ज्यादा बात न करना भी सीखा है.”

आपको बता दें कि पिछले सीजन में सीएसके 10 टीमों में नौवें स्थान पर थी. वे प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके, लेकिन इस बार वे प्ले ऑफ में पहुंच गए हैं और पांचवीं बार आईपीएल जीतने के लिए वे अपना सबकुछ झोंक देंगे.

यह भी पढ़ें | Virat Kohli vs Shubman Gill: Harbhajan Singh gives big verdict



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here