नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ले से शानदार प्रदर्शन का दौर जारी है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऋतुराज अब तक 15 मैचों की 14 पारियों में 43.38 के औसत और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बना चुके हैं. वे रनों के मामले में डेवोन कॉन्वे (15 मैचों में 625 रन) के बाद सीएसके के सबसे सफल बैटर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में स्थान बना चुकी है, ऐसे में ऋतुराज के बाद 28 मई के खिताबी मुकाबले में इस सीजन में 600 रनों के ‘बैरियर’ को छूने का मौका है. 36 रन बनाते हुए वे इस सीजन में ऐसा कर लेंगे.
आईपीएल-2023 में अब तक केवल पांच बैटर ने ही 600 या इससे अधिक रन बनाए हैं, इसमें फाफ डुप्लेसी, शुभमन गिल, विराट कोहली, डेवोन कॉन्वे और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. ऋतुराज यदि ऐसा करने में सफल रहे तो यह आईपीएल के किसी सीजन में उनका दूसरा 600+ स्कोर होगा. डुप्लेसी (730 रन) सीजन में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
पहले ही सीजन में 51 के औसत से बनाए थे 204 रन
ऋतुराज की बात करें तो वे पिछले चार सीजन से रनों के मामले में सीएसके के सबसे कामयाब बैटर्स में से एक हैं. 26 वर्ष का यह ओपनर अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बड़ा स्कोर बनाने में माहिर है. वर्ष 2020 में आईपीएल में एंट्री मारने वाले ऋतुराज को अपने पहले सीजन में 6 मैच खेलने का ही मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 51.00 के औसत और 120.71 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए.
IPL 2023 Final के टिकट को लेकर मारामारी, धक्कामुक्की में फैंस जमीन पर गिरे, वीडियो डरा देगा!
WTC Final Prize Money का ऐलान, भारत हारा तो भी होगा मालामाल, पाकिस्तान से 8 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी
2021 में CSK को चैंपियन बनाने में रहा योगदान
2021 के सीजन में ऋतुराज ने 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बना डाले, इसमें एक शतक शामिल रहा. उनके प्रदर्शन का 2021 में सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा. 2022 में ऋतुराज के बल्ले की धार कुछ कुंद पड़ी. हालांकि, इसके बावजूद वे 14 मैचों में 368 रन बनाने में सफल रहे. मौजूदा सीजन में ऋतुराज फिर रन पर रन ठोक रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में तो 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेलकर वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे. 28 मई के फाइनल में प्रशंसकों को ऋतुराज से फिर ऐसी पारी की उम्मीद होगी जो सीएसके को चैंपियन बनाने के साथ उन्हें 600 रन के आंकड़े के पार पहुंचाए.
.
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : May 26, 2023, 16:03 IST