IPL 2023: शतक बनाया लेकिन बाकी पारियों में ‘जीरो’ साबित हुआ ₹13.25 करोड़ का खिलाड़ी

0
1


नई दिल्‍ली. आईपीएल-2003 नीलामी में जिस प्‍लेयर ने सबसे ज्‍यादा चर्चा बटोरी थी,वे थे नवोदित हैरी ब्रूक (Harry Brook). पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के तीनों टेस्‍ट में ब्रूक ने शतक जड़ा था, ऐसे में उनके प्रदर्शन को हाथोंहाथ लेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)ने उन्‍हें 13.25 करोड़ रुपये की भारीभरकम राशि में खरीदा लिया. SRH को उम्‍मीद थी कि ब्रूक उसके लिए रनों का अंबार लगाएंगे लेकिन हुआ इसके उलट. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 14 अप्रैल की शतकीय पारी को छोड़ दें तो बाकी सभी मैचों में वे रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए.

11 मैचों की 11 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए ब्रूक ने 21.11 के औसत से 190 रन (सर्वोच्‍च 100*) बनाए. इस तरह से उनका हर रन एसआरएच को छह लाख 97 हजार 368 रुपये का पड़ा.शतकीय पारी को छोड़ दें तो अन्‍य पारियों में वे कुल मिलाकर 90 रन ही बना पाए.

आईपीएल के मौजूदा सीजन के पहले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में महज 13 रन बना सके ब्रूक अगले दो मैचों में भी 3 और 13 रन बनाकर आउट हो गए. केकेआर के खिलाफ टीम के चौथे मैच में 24 वर्षीय ब्रूक ने 55 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए तो SRH खेमे को उनके आगे के मैचों में अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद बंधी थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अगली सात पारियों में उनका स्‍कोर 9, 18, 7, 0, 0, 27* और 0 रहा.

SRH के बैटर्स में छठे नंबर पर रहे
रनों के मामले में ब्रूक सनराइजर्स के छठे नंबर के बैटर रहे. हेननिक क्‍लासेन (448), राहुल त्रिपाठी (273),मयंक अग्रवाल (270),कप्‍तान एडम मार्करम (248)और अभिषेक शर्मा (226) उनसे ज्‍यादा रन बनाने में सफल रहे. जाहिर है, ऐसे प्रदर्शन की उम्‍मीद में SRH ने ब्रूक को नहीं चुना था.ऐसा लगता है कि एक सीरीज के आधार ब्रूक के प्रदर्शन का आंकलन करना सनराइजर्स की बड़ी चूक रही. ब्रूक ने अब तक इंग्‍लैंड के लिए 6 टेस्‍ट, तीन वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. टेस्‍ट में 80.90 के औसत से 809, वनडे में 28.66 के औसत से 86 और टी30 में 26.57 के औसत से 372 रन उन्‍होंने बनाए हैं.

करेन, स्‍टोक्‍स और आर्चर से भी पूरी नहीं हुईं उम्‍मीदें
ब्रूक ही नहीं, सैम करेन, बेन स्‍टोक्‍स और जोफा आर्चर जैसे अन्‍य खिलाड़ी भी आईपीएल-20023 में फीके साबित हुए. करेन को पंजाब किंग्‍स ने 18.5 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था. पिछले कुछ सीजन में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन इस कीमत का आधार रहा. करेन ने 14 मैचों की तीन पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 27.60 के औसत से 276 रन बनाए, गेंदबाजी में उन्‍होंने 48.90 के औसत से 10 विकेट हासिल किए.चेन्नई सुपर किंग्स ने हरफनमौला बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण वे बैटर की हैसियत से केवल दो मैचों में ही खेले और 7.50 के औसत से 15 रन बनाए. दो मैचों में उन्‍होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन केवल पांच मैच खेल पाए, इस दौरान उन्‍होंने 95 के गेंदबाजी औसत से दो विकेट लिए.चोट के कारण बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर वापस इंग्‍लैंड लौटना पड़ा.

Tags: IPL 2023, Sunrisers Hyderabad



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here