04

इसके बाद बात करते हैं उस स्टार की, जिसने एक ही सीजन में लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. रिंकू सिंह, यह केकेआर का एकमात्र ऐसा बल्लेबाज था जिसने टीम के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी. इतना ही नहीं, रिंकू सिंह ने गुजरात जैसी चैंपियन टीम को आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के लगाकर धूल चटा दी थी. (IPL Twitter)