आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज़ 31 मार्च से शुरू होने वाला है. एक बार फिर आईपीएल इतिहास की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत की हुंकार भर दी है. पिछले साल प्लेऑफ़ तक का सफर करने वाली इस टीम से फैंस को भी काफी उम्मीदें है। ऐसे में इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के वह पांच खिलाड़ी के बारे में जो आरसीबी के 15 साल के सुखे को खत्म कर सकते हैं और अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए अहम साबित हो सकते हैं. इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक धुरंधरों का नाम शामिल है.
आरसीबी (RCB) के मौजुदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है.आरसीबी ने उन्हें साल 2022 में अपनी स्कावाड में शामिल करने के लिए 7 करोड़ रूपये जेब से खर्च किए थें. बतातें चले कि फाफ का शुमार दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में किया जाता है. उन्होनें दक्षिण अफ्रिका के लिए बतौर कप्तान अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फाफ चार बार की चैंपियन सीएसके का भी हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में फाफ इस बार अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए आरसीबी के 15 साल के सुखे को खत्म कर सकते हैं.