IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 धीरे धीरे अपने आखिरी चरण में पहुँच रहा है. इस सीजन में हर सीजन की तरह हमें कुछ युवा स्टार खिलाड़ी मिले हैं जिसमें क्रिकेट का भविष्य देखा जा सकता है. ऐसे खिलाड़ियों में कोलकाता के रिंकु सिंह, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा, राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल का नाम प्रमुख है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश भी किया है. आईए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL 2022 में तो शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन IPL 2023 में फ्लॉप रहे हैं.
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है. वे लगातार कई वर्षों से IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं और इसी वजह से उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. IPL 2022 में भी उनके बल्ले ने काफी धमाल मचाया था लेकिन IPL 2023 में वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे हैं.
IPL 2022 में 14 मैचों में 37.55 की औसत से 413 रन बनाने वाले राहुल से हैदराबाद को इस सीजन में काफी उम्मीदें थे लेकिन वे टीम की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए हैं और 12 मैचों में सिर्फ 258 रन बना पाए हैं इस दौरान उनका औसत 23.45 रहा है. IPL करियर के 88 मैचों में राहुल त्रिपाठी 11 अर्धशतक जड़ते हुए 256 रन बना चुके हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के एक और खिलाड़ी हैं अभिषेक शर्मा. अभिषेक (Abhishek Sharma) ने राहुल त्रिपाठी की तरह ही पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 30.43 की औसत से 426 रन ठोके थे लेकिन IPL 2023 में उनका बल्ला पिछले सीजन की तरह रन बनाने में सफल नहीं रहा है.
इस सीजन के 10 मैचों में अभिषेक शर्मा 21.50 की औसत से सिर्फ 215 रन बना सके हैं. अभिषेक शर्मा ने अपने IPL करियर में 46 मैचों में 882 रन बनाए हैं. IPL 2023 में राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा का फ्लॉप होना हैदराबाद को मंहगा पड़ा है और टीम कभी भी प्लेऑफ की तरफ पहुँचती दिखाई नहीं दी.