हाइलाइट्स
डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा
कई भारतीय खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं
नई दिल्ली. आईपीएल-2003 अंतिम पड़ाव पर है. गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ (IPL Playoffs) में स्थान बना चुकी हैं. रविवार, 27 मई को होने वाला फाइनल मुकाबला तय करेगा कि जीत का सेहरा किस टीम के सर बंधेगा. आईपीएल के फाइनल के होने के साथ ही क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship final)पर केंद्रित हो जाएंगी, जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया (Team India) को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. WTC Final के पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सामने प्रमुख चुनौती बेहद सीमित समय में टी20 मोड से टेस्ट फॉर्मेट के मोड में लौटने और इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुरूप अपने खेल को ढालने को होगी.
टीम इंडिया के फैंस, इस बार रोहित शर्मा बिग्रेड से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद लगाए हैं. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है, पिछली बार 2021 में खिताबी मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जाहिर है, यह काम आसान नहीं है.
बुमराह, पंत और राहुल की कमी खलेगी
टीम इंडिया के सामने इस बार ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है जिसे न्यूजीलैंड की तुलना में अधिक कठिन प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. यह सही है कि टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को पहले उसके और फिर भारतीय मैदान में टेस्ट सीरीज में मात दे चुकी है.लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि टीम में इस बार जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं है. यह सभी अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे हैं.
शमी-सिराज के साथ तीसरा बॉलर कौन होगा?
बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी की कमान बहुत कुछ मोहम्मद शमी और सिराज के कंधों पर होगी जो आईपीएल-2023 के अपने शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. इन दोनों के सहयोगी तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव (Umesh Yadav)और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम में हैं लेकिन इन दोनों का आईपीएल प्रदर्शन,भारतीय खेमे की चिंता बढ़ा रहा है. गेंदबाजी के साथ उपयोगी निचले क्रम के बैटर के रोल में शार्दुल और उमेश का आईपीएल का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. यह सही है कि टेस्ट क्रिकेट, टी20 से अलग तरह का क्रिकेट है लेकिन किसी एक फॉर्मेट का अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ी के खेल के और बेहतर बनाने और आत्मश्विास बढ़ाने में मददगार होता है और ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल इस मनोस्थिति से दूर हैं.
संघर्ष कर रहे शार्दुल और उमेश यादव
आईपीएल 2023 में केकेआर की ओर से खेले शार्दुल 11 मैचों में 31.42 के औसत से सात विकेट ही हासिल कर पाए हैं, वहीं बैटिंग में वे 11 मैचों में 20.63 के औसत से 113 रन ही बना सके हैं. अच्छी खासी गति से गेंद को स्विंग कराने में माहिर उमेश यादव का प्रदर्शन तो और भी खराब रहा है.केकेआर की ओर से खेल उमेश के खाते में आठ मैचों में केवल एक विकेट आया है और इस दौरान उन्होंने 189 रन लुटाए हैं. ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर किसे उतारा जाए, टीम मैनेजमेंट के सामने यह अहम सवाल है. गेंदबाजी के लिहाज से एक और चिंता की बात यह होगी कि इंग्लैंड में अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाज संभवत: उस तरह सफल नहीं होंगे, जैसे भारत में मददगार कंडीशंस में होते हैं.
कोहली, गिल और पुजारा का फॉर्म हौसला बढ़ाने वाला
आईपीएल में विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से प्रदर्शन में जरूरत स्थिरता का अभाव रहा है लेकिन धीरे-धीरे वे भी रंग में आ रहे हैं लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन बल्लेबाजों के सामने प्रमुख चुनौती टी20 के बेवजह के अग्रेशन से बचकर अपने खेल को टेस्ट मोड में ढालने की होगी. विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और ईशान किशन टीम में हैं. बैटिंग को मजबूती देने के लिहाज से ईशान को प्लेइंग-11में जगह मिल सकती है.टीम इंडिया की ‘वॉल’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी इंग्लैंड में काउंटी में शतकों का अंबार लगा रहे हैं. पुजारा का प्रदर्शन चैंपियनशिप में भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
.
Tags: Cricket, IPL 2023, Rohit sharma, Shardul thakur, Team india, Umesh yadav, World Test Championship Final
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 18:18 IST