IPL 2023: ट्रोल हुईं शुभमन गिल की बहन, तो महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

0
4


गुजरात टाइटन्स (GT) के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाकर गुजरात को आईपीएल के 16वें सीजन में हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में में जीत दिलाई, लेकिन आरसीबी की इस हार के बाद आरसीबी के फैंस मायूस हो गए. आरसीबी के एक बार फिर से आईपीएल जीतने से चूकने पर गुस्साए प्रशंसकों ने शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल को गलत भाषा में ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें | ‘ऐसा लगता है कि एमएस धोनी ने लिए ही आईपीएल का आयोजन हुआ है’

दिल्ली महिला आयोग ने अब इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले में शुभमन गिल की बहन को रेप की धमकी देने वाले ट्रोलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है, “ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन के खिलाफ बेहद अभद्र, आपत्तिजनक, महिला विरोधी और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. उसे सोशल मीडिया पर रेप और मारपीट की धमकी भी मिल चुकी है. यह निश्चित रूप से एक अपराध है.”

यह भी पढ़ें | Virat Kohli is GOAT and Shubman Gill is the Baby GOAT of cricket: Aakash Chopra

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “शुभमन गिल की बहन के खिलाफ की गई ऑनलाइन ट्रोलिंग का हमने संज्ञान लिया है. हमने दिल्ली पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस को 26 मई को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देनी है. ऐसे अपराधियों को छूटने नहीं देना चाहिए.”

दिल्ली महिला आयोग ने इस नोटिस के जरिए एफआईआर की कॉपी भी मांगी है. आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तारी की भी मांग की गई है. यदि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं होती है, तो महिला अधिकार संगठन पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांग सकते हैं.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here