इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी संस्करण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने चोटिल विल जैक्स (Will Jacks) के विकल्प की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के धाकड़ बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को अपनी टीम शामिल किया है।
आरसीबी ने पिछले वर्ष दिसंबर में हुए ऑक्शन में इंग्लैंड के विल जैक्स को 3.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर खरीदा था। मगर जैक्स हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय मांसपेशी में खिंचाव के चलते चोटिल हो गए और आगामी आईपीएल से बाहर हो गए।
आपको बता दें कि माइकल ब्रेसवेल पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। माइकल ने कुछ समय पहले ही भारत के खिलाफ हैदराबाद में शतक जमाया था। ऐसे में फैंस को आरसीबी की तरफ से भी उनके बल्ले से कुछ धमाकेदार पारियों का इंतजार रहेगा।
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।
रोहित की रणनीति से दूसरे मैच में हुआ बड़ा उलटफेर – VIDEO
गुजरात टाइटंस।