IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमजोरी और मजबूती

0
62


टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज होने वाला है। कुछ ही दिनों बाद यानी 31 मार्च से एक बार फिर से पूरे क्रिकेट जगत की नजरें भारतीय सरजमीं पर होने वाले इस मेगा टी20 लीग पर टिक जाएगी। इस संस्करण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से पूरे जोश के साथ तैयार खड़ी है। जो इस बार गत विजेता गुजरात टाइटंस के साथ ओपनिंग मैच में ही अपने अभियान का आगाज करेगी। येलो आर्मी अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को चैंपियन के रूप में फेयरवेल दे पाएंगे या नहीं ये सबसे दिलचस्प रहेगा।

यह भी पढ़ें – IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की मजबूती और कमजोरी

चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी पंजे पर नजरें  

महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट की सबसे सफलतम टीमों में से एक है, जो अब तक 4 बार खिताब जीत चुकी है, जिनकी इस बार नजरें अपने खिताबी पंजे पर है। मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के बाद सीएसके इस साल और भी ज्यादा संतुलित दिख रही है। इनकी टीम को पिछले सीजन बहुत ही खराब दौर से गुजरना पड़ा, लेकिन इस बार इनके पास पूरा दमखम दिख रहा है। चलिए इस आर्टिकल में  हम जानते है इस टीम की स्ट्रेंथ, कमजोर कड़ी, शेड्यूल के साथ ही कॉम्बिनेशन और की-प्लेयर….

ऑलराउंडर्स की फौज टीम को बना रही है बेहद संतुलित

टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी टीम में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ छाप छोड़ सके। ये वही खिलाड़ी होते हैं जो अपनी टीम को सबसे ज्यादा संतुलन देते हैं। बात जब चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो उनकी सबसे बड़ी खूबी ही उनकी ऑलराउंडर्स की फौज है, जिसमें रवीन्द्र जडेजा से लेकर बेन स्टोक्स, मोइन अली, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे मंझे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी इनके पाले काफी बैलेंस दे रहे हैं। जिससे कप्तान के पास विकल्प की कमी नहीं रहेगी।

बॉलिंग में नजर नहीं आ रही खास धार

सीएसके की बैटिंग और ऑलराउंडर्स में काफी बढ़िया मजबूती दिख रही है, लेकिन टीम के लिए टेंशन बॉलिंग डिपार्टमेंट दे रहा है। इसमें इतने ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं। काइल जैमिसन के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज को लिया था, लेकिन वो चोटिल हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर बहुत सही जबरदस्त खिलाड़ी हैं, लेकिन इनके अलावा मुकेश चौधरी, रवीन्द्र जडेजा, मोइन अली, बेन स्टोक्स मतीशा पथिराना, महीश तीक्षणा जरूर हैं, लेकिन विकेट टेकर नहीं माना जा सकता है। गेंदबाजी की कमजोरी टीम को भारी पड़ सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के की-प्लेयर्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस बार कईं स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, इनमें से उनके लिए सबसे बड़े मैच विनर या की-प्लेयर्स की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स के साथ ही रवीन्द्र जडेजा हो सकते हैं, ये वो खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर अपनी टीम को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। इन खिलाड़ियों में लगातार मैचों में प्रदर्शन करने का दमखम नजर आता है। ऐसे में सीएसके को इन खिलाड़ियों से बड़ा फायदा हो सकता है।

कैसा हो टीम कॉम्बिनेशन

आईपीएल के इतिहास में सबसे संतुलित टीमों में शुमार रही, इस टीम के पास इस बार भी बहुत ही जबरदस्त संतुलन दिखायी दे रहा है। सीएसके की सबसे खास बात उनकी ऑलराउंडर्स के विकल्प हैं, उनकी टीम के कॉम्बिनेशन पर नजर डाले तो डेवॉन कॉनवे और ऋतुराज गायकवड़ का पारी की शुरुआत करना तय है, ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले साल भी काफी जबरदस्त दिखे थे। इसके बाद नंबर3 पर अंबाती रायडू होंगे। इसके बाद मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा और महेन्द्र सिंह धोनी का बैंटिंग कॉम्बिनेशन रहना तय है। इसके बाद प्रमुख गेंदबाजों में दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और महिश तीक्षणा का नाम संभव है। इस तरह से टीम में मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा गेंदबाजी भी कर लेते हैं। जिससे ये प्लेइंग-11 का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त दिख रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स का फुल शेड्यूल

क्र.सं.       बनाम      तारीख     समय      स्थान
1 गुजरात टाइटन्स 31 मार्च 7:30 PM अहमदाबाद
2 लखनऊ सुपर जायंट्स 3 अप्रैल 7:30 PM चेन्नई
3 मुंबई इंडियंस 8 अप्रैल 7:30 PM मुंबई
4 राजस्थान रॉयल्स 12 अप्रैल 7:30 PM चेन्नई
5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 अप्रैल 7:30 PM बेंगलोर
6 सनराइजर्स हैदराबाद 21 अप्रैल 7:30 PM चेन्नई
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 23 अप्रैल 7:30 PM कोलकाता
8 राजस्थान रॉयल्स 27 अप्रैल 7:30 PM जयपुर
9 पंजाब किंग्स 30 अप्रैल 3:30 PM चेन्नई
10 लखनऊ सुपर जायंट्स 4 मई 3:30 PM लखनऊ
11 मुंबई इंडियंस 6 मई 3:30 PM चेन्नई
12 दिल्ली कैपिटल्स 10 मई 7:30 PM चेन्नई
13 कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मई 7:30 PM चेन्नई
14 दिल्ली कैपिटल्स 20 मई 3:30 PM दिल्ली

टीम फुल स्क्वॉड

महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान),डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवीन्द्र जडेजा, काइल जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतिशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा, अजय मंडल



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here