IPL 2023: कोहली और फाफ की तूफानी पारियों की बदौलत RCB ने PBKS के सामने रखा 175 रनों का लक्ष्य

0
5


मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंज बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब मेजबानों को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित ओवर में 175 रनों की दरकार है.

यह भी पढ़ें – फाफ और कोहली ने आरसीबी के लिए हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनी दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी

बेंगलुरु की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने 56 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 47 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1 छक्का और 5 चौके जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 137 रन की पार्टनरशिप निभाई. हालांकि, इसके उनके आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज कोहली और फाफ की इस पार्टनरशिप का फायदा नहीं उठा पाए.

यह भी पढ़ें | IPL 2023 – Ben Stokes declared fit, set to play against Sunrisers Hyderabad

जहां ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए, जबकि महिपाल लोमरर 9 गेंदों में 7 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा शाहबाज अहमद 3 गेंदों में 5 रन बनाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें | विराट कोहली ने बताया कौन है आईपीएल का सबसे अंडररेटेड बैट्समैन

वहीं, दूसरी तरफ पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सर्वाधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट झटका.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here