मो. महमूद आलम/नालंदा. आईपीएल 2023 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. प्ले ऑफ के अब कुछ ही मैच बचे हैं. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा कर उसका आईपीएल का सफर समाप्त कर दिया है. ऐसे में आरसीबी के फैन्स और विराट कोहली जैसे दिखने वाले बिहार के नालंदा के एक शख्स विराट के समर्थन में आया है. उसने आईपीएल से RCB के सफर खत्म होने के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया है.
नालंदा ज़िला मुख्यालय के बिहार शरीफ के छज्जू मोहल्ला निवासी मुशर्रफ आज़म (27 वर्ष) जब सड़क या क्रिकेट मैदान पर जाते हैं तो उन्हें देख कर लोग ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाते हैं. उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने लगते हैं. दरअसल, मुशर्रफ आजम की शक्ल हूबहू विराट कोहली से मिलती है. उनका कद-काठी और शक्ल मिलने के कारण लोग उन्हें विराट कोहली समझ लेते हैं.
वीडियो जारी कर कहा- विराट का किसी ने साथ नहीं दिया
आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली के हमशक्ल मुशर्रफ आज़म ने वीडियो जारी कर दुःख जताया है. इसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली का जो प्रदर्शन इस आईपीएल में देखने को मिला, उससे मुझे पूरी उम्मीद थी कि इस बार का आईपीएल विजेता बंगलौर होगा. लेकिन विराट कोहली का किसी साथी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से साथ नहीं दिया, जिससे मैं दु:खी हूं. लेकिन यह खेल है, कुछ भी कभी भी हो सकता है. इस बार नहीं तो 2024 में विराट की टीम ज़रूर आईपीएल का खिताब जीतेगी.
मुशर्रफ ने क्रिकेट फैन्स और आरसीबी के सपोर्टर्स से अपील करते हुए कहा कि हताश व निराश हो कर कोई अपशब्द का इस्तेमाल न करें.
बिहार के ‘विराट’ ने BCCI से किया आग्रह
इसके अलावा, बिहार के ‘विराट कोहली’ ने बीसीसीआई से आग्रह किया कि वो विराट कोहली के आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका ज़रूर दें.
बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी लीग मैच में छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे, लेकिन गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया.
.
FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 08:03 IST