जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया है. अब मेजबानों को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 155 रनों की दरकार है.
लखनऊ की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 32 गेंदों में बहुमूल्य 39 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 82 रनों की पार्टनरशिप निभाई. इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में 28 रन की पारी खेली.
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सबसे ज्यादा विकेट हासिल हुए. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला.
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 155 के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं या फिर लखनऊ की टीम अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बलबूते इस लक्ष्य का बचाव कर पाएगी.
Related News