हाइलाइट्स
ऋतुराज गायकवाड़ की विस्फोटक बल्लेबाजी
चेन्नेनई सुपर किंग्स ने बनाए 178 रन
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं. जीटी की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 20 ओवरों में 179 रन बनाने होंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ ने बरपाया कहर:
आईपीएल 2023 के पहले ही मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 50 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन निकले. गायकवाड़ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान कुल चार चौके एवं नौ छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें- महज 6 मैच में खत्म हो गया भारतीय ब्रह्मास्त्र का करियर, कभी माना जाता था अनिल कुंबले का उत्तराधिकारी
सीएसके के अन्य बल्लेबाज हुए फ्लॉप:
ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़ दें तो सीएसके के अन्य बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. टीम के लिए दुसरे सर्वोच्च स्कोरर मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली रहे. उन्होंने टीम के लिए 17 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया. इसके अलावा शिवव दुबे 19 और अंबाती रायडू 12 रन बनाने में कामयाब रहे.
शमी, खान और जोसेफ ने चटकाए 2-2 विकेट:
गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा जोश लिटिल ने एक विकेट चटकाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 21:43 IST