IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर के बाद अब एक और भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम को जिताया मैच

0
4


बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रनों से हरा दिया.

राजस्थान को आखिरी ओवर में यह मैच जीतने के लिए 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस ओवर में महज 8 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट हासिल किए. इसी के साथ एक और भारतीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में मैच के आखिरी ओवर में रनों का बचाव करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले मंगलवार को मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. इस दौरान एसआरएच को मुकाबला जीतने के लिए 20 रनों की दरकार थी. अर्जुन ने मैच ही नहीं जिताया, बल्कि अपने आईपीएल करियर के दूसरे मुकाबले में अपना पहला विकेट भी हासिल किया.

यह भी पढ़ें – IPL 2014 से 27 में से 11 ओवर मेडन खेल चुके हैं केएल राहुल

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया था, जहां मेजबानों को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 155 रनों की दरकार थी, लेकिन वे पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सके.

एलएसजी के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा मार्कस स्टॉइनिस को 2 विकेट हासिल हुए.

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की जानिब से यशस्व जायसवाल (44), जोस बटलर (40), देवदत्त पडिक्कल (26) और रियान पराग (15*) ने अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलीं, लेकिन वे जीत में काम नहीं आ सकीं.

यशस्वी और बटलर ने रन चेज में सही शुरुआत प्रदान की, लेकिन आरआर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा.

Also Read: | IPL 2023, PBKS vs RCB: क्या कहती है मोहाली की पिच? संभावित प्लेइंग इलेवन और वेदर रिपोर्ट समेत पढ़िए पूरा मैच प्रीव्यू

इससे पहले लखनऊ की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 32 गेंदों में बहुमूल्य 39 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 82 रनों की पार्टनरशिप निभाई. इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में 28 रन की पारी खेली.

वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सबसे ज्यादा विकेट हासिल हुए. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला.

Also Read: | Watch – After Kaviya Maran, Arjun Tendulkar loses cool at a cameraman; video goes viral



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here