IPL 2023: अरिजीत सिंह ने छुए महेंद्र सिंह धोनी के पैर, कैमरे में कैद हुई तस्वीर, झलक पाने को बेताब हुए लोग

0
5


हाइलाइट्स

अरिजीत सिंह ने छुए महेंद्र सिंह धोनी के पैर
कैमरे में कैद हुई दोनों सितारों को तस्वीर

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. सीएसके को इस मुकाबले में 5 विकेट से हार मिली. गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाबले को जीत लिया. ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारों ने जलवा दिखेरा. इसमें रश्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) शामिल थे. सेरेमनी के दौरान कैमरे में एक शानदार तस्वीर कैद हुई.
दरअसल, अरिजीत सिंह के परफॉर्मेंस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी स्टेज पर पहुंचे. धोनी जब अरिजीत से मिलने लगे, तो अरिजीत ने उनके पैर छू लिए. यह दृश्य देखने लायक था. फैंस इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. फैंस इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अरिजीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

16.25 करोड़ का खिलाड़ी 6 गेंद खेलकर पस्त, पहले ही मैच में हुआ फ्लॉप, अगले मुकाबले में बाहर न कर दें धोनी


बता दें कि अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सफल गायकों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन हिट सॉन्ग दिए हैं. धोनी के पैरों पर उनका गिरना बेहद ही दिल छू लेने वाला क्षण था. क्योंकि ऐसा होगा यह शायद ही किसी ने पहले सोचा हो.

IPL 2023: एक्शन से भरा रहा आईपीएल का पहला दिन, तमन्ना- रश्मिका, अरिजीत ने बिखेरा जलवा, गिल-ऋतुराज भी चमके

पहले मुकाबले में हुई धोनी की हार
आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके के बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन 92 रनों की पारी खेली. लेकिन उनकी पारी पर पानी फिर गया. गुजरात के बैटर शुभमन गिल ने 36 गेंदों में ही 63 रन ठोके. राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी ने अंत में गुजरात को जीत दिला दी.

Tags: Arijit Singh, Csk, IPL 2023, Ms dhoni



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here