IPL में बना अनोखा रिकॉर्ड! 26 मैचों में अलग खिलाड़ी बने मैच विनर, आज टूट जाएगा ये कीर्तिमान! जान लें वजह

0
2


हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 में अबतक 26 मैच हो चुके हैं. हर टीम पांच से छह मुकाबले खेल चुकी है.
आईपीएल 2023 के सभी 26 मैचों में अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बना है.

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 का आगाज बेहद शानदार रहा है. अबतक कुल 26 मैचों का आयोजन हो चुका है. इस दौरान राजस्‍थान के रॉयल्‍स प्‍वाइंट्स टेबल में पहले स्‍थान पर हें. राजस्‍थान की टीम बीते सीजन आईपीएल में खिताब नाम करने से फाइनल मैच में चूक गई थी. इस बार यह टीम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 26 मैच होने के बाद दो ऐसी टीमें हैं जो छह मैच खेलकर चार जीत दर्ज कर चुकी है. राजस्‍थान के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स भी काफी मजबूत स्थिति में है. नेट रन रेट के आधार पर संजू सैमसन की टीम केएल राहुल एंड कंपनी से आगे है.

इस बार आईपीएल के दौरान एक अजीब इत्‍तेफाक देखने को मिला है. 26 मैच बीतने के बाद कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दो प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम कर पाया हो. 26 मैचों में इस सीजन 26 अलग-अलग खिलाड़ी मैच का हीरो बनने में सफल रहे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन सभी टीमों में युवा जोश और अनुभवी प्‍लेयर्स ने अपने बल्‍ले और गेंद का जोहर दिखाया है.

केएल राहुल और संजू सैमसन में कौन है बेहतर? वीरेंद्र सहवाग के जवाब पर मचा बवाल, बोले- वो कोसो आगे है…

राजस्थान रॉयल्स ने जिसे ठुकराया, अब उसी ने दिखाई आंख, जहीर जैसा बनने के लिए 10 साल की कड़ी मेहनत

किस टीम ने जीते कितने मैन ऑफ द मैच?

गुजरात टाइटंस के राशिद खान और साई सुदर्शन प्‍लेयर ऑफ द मैच बने. पंजाब किंग्‍स से अर्शदीप सिंह, शिखर धवन और नॉथन एलिस ने ये टाइटल जीता. लखनऊ सुपर जायंट्स से मार्क वुड, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या चमके. राजस्‍थान रॉयल्‍स से जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन और यशस्‍वी जायसवाल मैच का हीरो बनने में सफल रहे. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से रवींद्र जडेजा, मोइन अली और डेवान कॉनवे. कोलकाता नाइटराइडर्स से रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर, मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से फाफ डु प्‍लेसिस प्‍लेयर ऑफ द मैच बने.

क्‍या आज टूटेगा ये कीर्तिमान!

दरअसल आज आईपीएल 2023 में कुल दो मुकाबले हैं. पहले पंजाब किंग्‍स मोहाली के क्रिकेट मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इसके बाद रात को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें मैदान पर होंगी. चार टीमों के बेस्‍ट प्‍लेयर आज सर्वश्रेष्‍ठ बनने के लिए मैदान में होंगे. ऐसे में फैन्‍स को उम्‍मीद है कि 26 आईपीएल मैचों के बावजूद अलग-अलग मैच विनर मिलने का यह अजीब कीर्तिमान आज टूट सकता है.

Tags: DC vs KKR, Indian premier league, IPL 2023, PBKS vs RCB



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here