IPL के बाद अहम सीरीज के लिए भारतीय सीनियर प्लेयर्स को दिया जाएगा आराम! नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली?

0
406


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का मजेदार 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पूरे सीजन खेले हैं. साथ ही आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए एक-एक कर लंदन रवाना हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि क्या अफगानिस्तान के साथ होने वाली सीरीज को रद्द कर दिया जाए, लेकिन अफगानिस्तान के साथ भारत में होने वाली सीरीज को रद्द करने के बजाय बीसीसीआई इस सीरीज में अपनी सेकेंडरी टीम उतारने की संभावना है. इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज 20 से 30 जून के बीच खेले जाने की संभावना है. बीसीसीआई इस सीरीज को और भी छोटा कर सकता है या फिर इस सीरीज में सिर्फ टी20 या वनडे सीरीज खेली जा सकती है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारत की दूसरी टीम के खेलने की संभावना है.

बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला से पहले भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. इस दौरे में भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

इसके बाद टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी. ऐसी संभावना है कि आईपीएल के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयरलैंड के दौरे पर उतारा जाए. हार्दिक पांड्या को भी इस दौरे में एशिया कप को ध्यान में रखकर आराम दिया जाएगा.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here