Indian Cricketer Manoj Tiwari Meets Bollywood Singer Arijit Singh

0
17


Manoj Tiwari And Arijit Singh: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मनोज तिवारी की गिनती घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है. पिछले महीने खत्म हुए रणजी सीजन 2022-23 में बंगाल टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें टीम ने मनोज तिवारी की कप्तानी में ही फाइनल तक का सफर तय किया था. वहीं अब मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह गायक अरिजीत सिंह के साथ दिखाई दिए हैं.

मनोज तिवारी ने अरिजीत सिंह के साथ फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि चरित्र में, ढंग में, शैली में, सब बातों में सरलता ही सर्वोच्च श्रेष्ठता है, जो इस व्यक्ति अरिजीत सिंह के पास है. इस पलों को ऐसी जगह पर कैद किया गया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है.


मनोज तिवारी एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ राजनीति की दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं. मनोज पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार में इस समय खेल मंत्री के पद पर काबिज हैं. साल 2021 में मनोज ने हुगली विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनोज तिवारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अधिक मौका नहीं मिला है. मनोज ने साल 2008 में टीम इंडिया की तरफ से वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्हें केवल 12 वनडे मैच ही खेलने का मौका मिल सका. इस दौरान मनोज ने 23.92 के औसत से कुल 287 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी शामिल है.

वहीं मनोज ने टीम इंडिया के लिए 3 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें सिर्फ 1 बार ही उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 15 रन ही बनाने में कामयाब हुए थे. आईपीएल में मनोज तिवारी का जरूर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां उन्होंने 98 मैचों में 28.73 के औसत से कुल 1695 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें…

VIDEO: वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंचे डेविड वॉर्नर, मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते आए नजर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here