Ind Vs Aus After India Loss By 10 Wickets In 2nd Odi Venkatesh Prasad Tweet India Were Hit By The Mitchell Storm With Both Bat And Ball

0
1


India vs Australia, 2nd ODI: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कंगारू टीम के लिए गेंदबाजी में जहां मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हासिल किए वहीं बल्लेबाजी में मिचेल मार्श के बल्ले से 36 गेंदों में नाबाद 66 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में लक्ष्य को सिर्फ 11 ओवरों में हासिल कर लिया, जिसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए चुटकी ली है.

वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज वहां पर तूफान आने की संभावना थी, लेकिन भारतीय टीम को मिचेल स्टॉर्म का सामना करना पड़ा वह भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में. इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से किसी भी समय ऐसी स्थिति में नहीं दिखाई दी कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को टक्कर देती हुई नजर आ रही हो. भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके थे.

पिछले मैच में वेंकटेश प्रसाद ने की थी लोकेश राहुल की तारीफ

इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को मिली 5 विकेट से जीत में लोकेश राहुल ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी. उस मैच के खत्म होने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था जिसके बाद सभी ने हैरानी भी व्यक्त की थी. दरअसल टेस्ट सीरीज के दौरान राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही थी.

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने जहां 31 रन बनाए तो वहीं अक्षर पटेल के बल्ले से 29 रनों की पारी देखने को मिली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 100 के स्कोर को पार करने में कामयाब रही. इसके बाद 117 के स्कोर पर जब भारतीय टीम की पारी सिमट गई तो कंगारू टीम की ओपनिंग जोड़ी ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए लक्ष्य को तेजी के साथ हासिल कर लिया.

 

यह भी पढ़ें…

Ravindra Jadeja: फास्ट बॉलर बनना चाहते थे रवींद्र जडेजा, जानें कैसे बन गए स्पिन ऑलराउंडर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here