हाइलाइट्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज
मेजबान टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे
नई दिल्ली. जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से भिड़ेगी. यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच वाले दिन विशाखापत्तनम में भारी गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. पिच को पूरी तरह से कवर किया जा चुका है. देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला है. दिल्ली समेत कई राज्यों में शनिवार को जमकर बारिश हुई. विशाखापत्तनम का हाल भी कुछ ऐसा ही है.
मैच वाले दिन यानी आज आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि बारिश के शाम 5:00 बजे आने की संभावना जताई गई है जिससे मैच में खलल पड़ सकता है. दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, विशाखापत्तनम में मैच वाले दिन तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो रात को गिरकर 23 डिग्री तक पहुंच जाएगा. दिन और रात के समय आसमान में गर्जना होती रहेगी. दिन में बारिश का अनुमान 80 प्रतिशत है जबकि रात में 49 इसकी आशंका है. ऐसे में बारिश की वजह से मैच प्रभावित हो सकता है. उमस 94 प्रतिशत बने रहने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें:वनडे सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से कांटे की टक्कर, ऐसे देखें लाइव मुकाबला
आखिरी गेंद पर 4 रन की दरकार… रोमांच की सारी हदें पार… लाहौर कलंदर्स के सिर सजा पीएसएल का ताज
विशाखापत्तन में दिखेगा बड़ा स्कोर
वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच सपाट है. यहां बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. वनडे की बात करें तो पहली पारी में औसत स्कोर यहां 241 रन है. इस स्टेडियम में अभी तक 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. चेज करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 387 रन रहा है. भारत ने यह स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है.
मुंबई वनडे में 188 रन पर ढेर हो गए थे कंगारू
सीरीज के पहले वनडे में भारत ने मेहमानों को 5 विकेट से पराजित किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 36 ओवर में 188 रन पर सिमट गई. कंगारुओं की ओर से मिचेल मार्श ने 81 रन की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय 39 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 75 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Weather updates
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 08:14 IST