हाइलाइट्स
मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट
मिचेल मार्श ने खेली विस्फोटक पारी
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच दूसरा वनडे विशाखापत्तनम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम मात्र 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गवाए ही जीत हासिल कर ली. दरअसल, दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत के 5 विकेट झटके. मैच के बाद उन्होंने अपना प्लान शेयर किया.
मिचेल स्टार्क ने झटके 5 विकेट
मिचेल स्टार्क के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 117 रन पर आउट कर दिया. स्टार्क ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज का विकेट चटकाया. पिछले मैच में स्टार्क ने तीन विकेट झटके थे. स्टार्क ने मैच के बाद कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी लय अच्छी है. मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं, उम्मीद है कि मैं अपना यह प्रदर्शन जारी रखूंगा. मेरा गेम प्लान था कि मैं गेंद को स्टंप्स पर टार्गेट करूं.”
पहले हार्दिक ने दिया धोखा अब रोहित ने भी किया इग्नोर, कौन है टीम इंडिया का बदनसीब खिलाड़ी, नहीं मिल रहा मौका
मिचेल मार्श ने खेली विस्फोटक पारी
मिचेल मार्श ने ओपनिंग उतरकर भारतीय गेंदबाजों को हैरान किया. उन्होंने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए. उन्होंने 36 गेंदों में कुल 66 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे. मिचेल मार्श ने वनडे क्रिकेट को टी20 मैच की तरह खेला.
IND vs AUS: 9 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल, फैंस ने किया ट्रोल, बोले- ‘शेट्टी का दामाद 2 दिन में बर्बाद’
मार्श ने की स्टार्क की तारीफ
मिचेल स्टार्क के बारे में बात करते हुए मार्श ने कहा, “उसने बेहतरीन गेंदबाजी की. उस की गेंद पर स्लिप में खड़ा रहना काफी खतरनाक होता क्योंकि उसकी गेंद 80 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से बैट्समैन की और आती है. उसे इस तरह गेंदबाजी करते देख काफी अच्छा लगा. हमारे पास शानदार मौका है. हम भारत में यह सीरीज जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, Mitchell Marsh, Mitchell Starc, Team india
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 19:22 IST