विशाखापट्टनम में आज भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मेहमानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है.
यह भी पढ़ें – IND vs AUS: विराट कोहली के साथ खास क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा.
याद हो कि हले मैच में टीम इंडिया प्रतिद्वंदी टीम को हरा चुकी है. ऐसे में भारत तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. आज मेजबानों की कोशिश दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज को अपने कब्ज़े में लेने की होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी मौजूदा सिरीज में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच में फतह हासिल करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें | Ravindra Jadeja joins Yuvraj Singh and Rohit Sharma in milestone list
रोहित शर्मा