IND vs AUS: दूसरे मैच से पहले फैंस के लिए आई दिल तोड़ने वाली खबर

0
119


भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज जारी है। पहला मैच शुक्रवार को मुंबई में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया। अब दूसरा मैच रविवार को विशाखापट्टन के वायएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: विराट कोहली के साथ खास क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को विशाखापट्टन में ढाई से तीन घंटे तक बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं बारिश के साथ तूफान और तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। आज यानि शनिवार को भी यहां 5 घंटे तक बारिश का अनुमान है।

भारतीय समयानुसार मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होना है और 1.30 बजे से एक्शन शुरू होगा। भारत के लिए मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। नीली जर्सी वाली टीम अगर इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में ही 188 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 5 विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

2500 टेस्ट के सबसे बेस्ट रिकार्ड्स – VIDEO

वनडे विश्व कप 2023 कहां खेला जाएगा?

भारत में



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here