Gujarat Titans Wins By 62 Runs Against Mumbai Indians Qualifier-2 Reached In Final GT Vs MI IPL 2023

0
268


MI vs GT Qualifier-2 Match Report: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हरा दिया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम फाइनल में पहुंच गई है. जबकि मुंबई इंडियंस फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अब गुजरात टाइटंस के सामने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की होगी. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच 28 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. 

मंबई इंडियंस के सामने था 234 रनों का लक्ष्य

मंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य था, लेकिन रोहित शर्मा की 18.2 ओवर में महज 171 रनों पर सिमट गई. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए.

ऐसा रहा मैच का हाल

गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि जोशुआ लिटिल ने कैमरून ग्रीन का विकेट अपने नाम किया. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बनाए. शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रन बना डाले. जबकि साई सुदर्शन ने 31 गेंदों पर 43 रन बनाए. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ियों को आउट किया.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023 Orange Cap: शुभमन गिल ने डुप्लेसिस से छीनी ऑरेंज कैप, मुंबई के खिलाफ शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here