GT vs MI: गिल के शानदार शतक की बदौलत GT ने MI के सामने रखा 234 रनों का लक्ष्य

0
4


आईपीएल2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ऋद्धिमान साहा 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का क्रम जारी रखा और 60 गेंदों में 10 छक्कों व 7 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने भी उनका जबरदस्त साथ दिया और 43 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अपनी टीम के लिए 13 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया, जबकि राशिद खान ने 5 रन बनाए।

गिल का यह इस आईपीएल सीजन का तीसरा शतक है। विराट कोहली के बाद गिल एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाज आज विकेट के लिए तरसते नजर आए। मुंबई इंडियंस (MI) के सभी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए। आकाश मधवाल और पीयूष चावला को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here