GT vs CSK Live Score: अब से कुछ देर बाद महा मुकाबला, गुरू और चेले के बीच टक्कर, किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

0
2


GT vs CSK Live Score इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का फैसला अब से कुछ देर बाद हो जाएगा. टू्र्नामेंट के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अब से कुछ देर बाद मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी. पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम 9वें नंबर पर रही थी लेकिन इस बार धमाकेदार खेल दिखाते हुए नंबर 2 पर ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म किए.

इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले बार की तरह ही अपनी खेल में निरंतरता दिखाई है. हार्दिक पंड्या की टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीत दर्ज करते हुए 20 अंक हासिल कर टेबल टॉप किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 लीग मैच खेलने के बाद 8 मैच जीते जबकि 1 मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. 17 अंकों के साथ टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया और क्वाफायर के लिए स्थान बनाया.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI-

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल. (इम्पैक्ट प्लेयर- जोशुआ लिटिल)

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI-

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना. (इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना)

अधिक पढ़ें …



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here