Exclusive: Will Mohammad Amir Be Seen Playing For Pakistan Again? Made A Big Disclosure In Conversation With Abp During LLC 2023 In Qatar

0
4


Mohammad Amir Exclusive Interview: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में संन्यास लेना और फिर वापस अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट खेलना कोई नई बात नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हो चुका है और अब एक बार फिर ऐसा हो सकता है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास तो ले लिया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से ख़बरें आ रही हैं वह एक बार फिर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय जर्सी में दिखाई दे सकते हैं. इस बारे में एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मोहम्मद आमिर ने खुद खुलासा किया है कि वह पाकिस्तान के लिए दोबारा क्रिकेट खेलेंगे या नहीं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर मोहम्मद आमिर ने एबीपी से कहा, “मेरे लिए यह कहना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि मैंने सीपीएल में अच्छा परफॉर्म किया, फिर बीपीएल में परफॉर्म किया और फिर मेरा पीएसएल भी अच्छा जा रहा, और अभी आप देखें कि यंग लड़के भी अच्छा कर रहे हैं, तो मैंने शुरू से यही कहा था कि जब तक मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा, फिटनेस नहीं होगी तब तक मेरे लिए किसी से जाकर बात करने का कोई फायदा भी नहीं है.”

क्या मोहम्मद आमिर दोबारा खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट?

मोहम्मद आमिर से जब पूछा गया कि क्या अभी तक उन्होंने अपनी वापसी को लेकर किसी से बात की है तो आमिर ने कहा, “नहीं, मैंने अभी तक बात नहीं की है, और दूसरी बात ये है कि सिर्फ एक तरफ से बोलने का कोई फायदा नहीं होता, जब आप टेबल पर बैठकर बात करेंगे तब किसी सॉल्यूशन तक पहुंचेंगे तभी बात बनेगी.”

बता दें कि पिछले महीने पीसीबी चेयरमैन नज़म सेठी ने कहा था, “मोहम्मद आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. वह पीएसएल खेलें, घरेलू क्रिकेट खेलें और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करें. इस पर मोहम्मद आमिर ने मुस्कराते हुए कहा कि वापस आ सकते हैं, लेकिन आज अगर मैं बैठे-बैठे कह दूं कि, मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन कल कप्तान या सिलेक्टर्स बोलें कि आमिर हमारे प्लान में नहीं है, हमें नहीं चाहिए, तो वहां खुद के सम्मान पर ठेस पहुंचती है.”

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मोहम्मद आमिर ने 7 मैचों में 23.33 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. 30 वर्षीय मोहम्मद आमिर इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. आमिर इस टूर्नामेंट में एशिया लॉयंस की ओर से खेल रहे हैं, जिसके कप्तान शाहिद अफरीदी हैं.

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: महिला RCB टीम के सामने विराट कोहली ने किए कई खुलासे, बताया- क्यों कप्तानी छोड़ने के लिए हुए थे मजबूर



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here