नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni) बड़े-बड़े शॉट के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत आज यानी 31 मार्च से हो रही है. इससे पहले धोनी के साथी रहे रॉबिन उथप्पा ने धोनी को लेकर एक खास बात बताई. उन्होंने कहा कि एक बार धोनी के आक्रामक शॉट से गेंदबाज की 2 उंगलियां टूट गई थी. आज माही गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ताबड़तोड़ पारी खेलना चाहेंगे. टी20 लीग के पहले मुकाबले में आज हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है. धोनी की टीम सीएसके अब तक गुजरात के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में धोनी अहदमाबाद में शाम 7.30 बजे होने वाले मुकाबले में बदले के इरादे से भी उतरेंगे.
जियो सिनेमा पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा ने कहा, मैंने महेंद्र सिंह धाेनी को पहली बार 2003 में बेंगलुरु में एनसीए में इंडिया-ए के कैंप के दौरान देखा था. एमएस चिन्नास्वामी स्टेडियम में वे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. वहां दूसरे गेंदबाज भी थे. धोनी बड़े-बड़े छक्के मार रहे थे. उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट भी खेला. कुछ गेंद स्टेडियम के बाहर तक चली गई थी.
गेंदबाज ड्रेसिंम रूम की ओर भागने लगा
रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उनके शाॅट से श्रीधरन श्रीराम घायल हो गए थे. धोनी ने बाहर निकलकर शॉट खेला और यह सीधे गेंदबाज के पास गई. श्रीराम ने हाथ बाहर निकाला और लेकिन वे घायल हो गए. इसके बाद वे भागने लगे. हमें लगा कि वह गेंद के पीछे भाग रहा है, लेकिन वह ड्रेसिंग रूम की ओर दौड़ रहा था. उथप्पा ने कहा कि श्रीराम की 2 उंगलियां टूट गई थीं. तब हमें पता चलता कि एमएस धोनी कितनी जोर से गेंद को हिट करते हैं. तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि एक दिन वह भारत के लिए जरूर खेलेगा.
टी20 वर्ल्ड कप साथ खेले
रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी टीम इंडिया व फिर सीएसके के लिए एक साथ कई मुकाबलों में उतरे. इसमें 2007 का टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट के दौरान उथप्पा ने गेंदबाजी भी की थी. बाद में वे धोनी के करीबी दोस्त भी बन गए. उथप्पा ने बताया कि हम 2004 में दोस्त बने थे, लेकिन एक साथ इतना नहीं खेले थे. मैं तब अंडर-19 क्रिकेटर था और धोनी इंडिया-ए की ओर से खेल रहे थे.
कपड़े के हैं शौकिन
रॉबिन उथप्पा ने कहा कि हम और धोनी दोनों कपड़ों के शौकीन थे. हम बहुत खरीदारी करने जाते थे. हमारा एक ग्रुप था. इसमें सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला और मुनाफ पटेल भी होते थे. हम दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, और रोटी अक्सर खाया करते थे. धोनी हालांकि खाने के मामले में बहुत जिद्दी थे. वे बिना चिकन के बटर चिकन खाते थे और ग्रेवी से ही खुश रहते थे.
हार्दिक पंड्या ‘गुरु’ धोनी की बिगाड़ सकते हैं शुरुआत, 1 लाख फैन बनेंगे गवाह, रोहित भी नहीं कर सके ऐसा
आईपीएल में स्ट्राइक रेट 135 का
41 साल के एमएस धोनी आईपीएल में पहले सीजन से यानी 2008 से उतरे रहे हैं. उन्होंने टी20 लीग में अब तक 234 मैच में 39 की औसत से 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है, जो बेहतरीन है. वे 24 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. नाबाद 84 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो माही ने 361 मैच में 7167 रन बनाए हैं. 28 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 134 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, IPL 2023, Ms dhoni, Robin uthappa
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 10:43 IST