Deepak Hooda की इस गलती से रन आउट हुए मार्कस स्टोइनिस, बाद में निकाला ज़ोरदार गुस्सा,

0
3


इंडियंन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया और लखनऊ को बुरी तरीके चेपॉक स्टेडियम मे शिकस्त दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने इस मैच में 182 रन को विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 101 रन पर ही सिमट गई. मैच में दीपक हुड्डा ने अपने साथी बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस को आउट करा दिया. जिसके बाद स्टोइनिस गुस्से से लाल हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लखनऊ की टीम 5 विकेट खोकर 88 रन पर बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान मार्कस स्टोइनिस हल्के हाथ से खेलकर दो रन लेने का प्रयास करते है. जिसके बाद दीपक हुड्डा अपने साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने टकरा जाते है. मिडविकेट पर खड़े टिम डेविड अपनी फुर्तिली फील्डिंग से स्टोइनिस को रन आउट कर देते हैं. जिसके बाद स्टोइनिस गुस्से से लाल हो जाते हैं. पवेलियन की राह लौटते हुए स्टोइनिस अपने गुस्से का इज़हार भी करते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

स्टोइनिस बदल सकते थे पासा

smith 9

गौरतलब है कि इस सीज़न मार्कस स्टोइनिस ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया है. उन्होंने अब तक खेले गए सभी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस मैच में स्टोइनिस का जल्दी आउट हो जाना खराब किस्मत से कम नहीं. स्टोइनिस अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से मैच का रुख पलट सकते थे. वह इस मैच में खतरनारक भी दिख रहे थे. उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके जड़ कर 27 गेदं में 40 रन बनाए और अंत में मुकाबला मुंबई के पाले में गया.

दीपक हुड्डा भी हुए रन आउट

smith 10गौरतलब है कि खराब कॉल के कारण और आपस मे टकराने के बाद दीपक हुड्डा भी इस मैच में रन आउट हो गए. स्टोइनिस को रन आउट कराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगा रही थी लेकिन वह खुद भी रन आउट का शिकार हो गए. दीपक को आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, और रोहित शर्मा ने मिलकर आउट किया. इस हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर आईपीएल 2023 से खत्म हो गया. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here