हाइलाइट्स
IPL 2023 का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच होगी
महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस ने सीएसके की चिंता बढ़ा रखी है
नई दिल्ली. IPL 2023 का ओपनिंग मैच आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज करना चाहेंगी. ये सिर्फ दो टीमों की नहीं, बल्कि दो कप्तानों की भी जंग होगी. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या खुद सीएसके के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं. वो खुद कई बार कह चुके हैं उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है. ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
आइए जानते हैं आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी.
Q. कब है गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2023 का ओपनिंग मैच?
A. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जाएगा.
Q. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
A. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Q. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
A. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा.
Q. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
A. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की राह पर धोनी की CSK, खूंखार खिलाड़ियों की तिकड़ी बढ़ाएगी सबका टेंशन, अब 5वां खिताब दूर नहीं
CSK vs GT: क्या धोनी पहला मैच खेल सकेंगे? मिलर भी बाहर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Q. फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
A. इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है. लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Live Streaming, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 07:22 IST