IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का सिलसिला अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। ग्रुप चरण के 60 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक कुछ टीमों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जबकि कई टीमें अभी भी संघर्ष कर रही हैं। इसी बीच 14 मई को मौजूदा सत्र के डबल हेडर मैच खेले गए। दोपहर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई तो शाम में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना किया। तो चलिए जानते हैं कि इन मुकाबलों के बाद IPL 2023 Points Table में क्या बदलाव हुए हैं?
RR vs RCB: बैंगलोर की हुई शानदार जीत
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 60वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां फाफ डु प्लेसिस नई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ग्लेन मैक्सवेल और डु प्लेसिस के अर्दशतक की मदद से टीम ने 172 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में संजू सैमसन की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई और 10.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने महज 59 रन ही बनाए। परिणामस्वरूप, आरसीबी 112 रन से जीत हुई।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर
CSK vs KKR: चेन्नई की हुई हार
चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी करने के लिए केकेआर को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत धीमी रही। जिसके बाद येलो आर्मी ने 145 रन का टारगेट सेट किया। नीतीश राणा एंड कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। केकेआर ने 147 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 6 विकेट से मैच पर कब्जा किया।
IPL 2023 Points Table का हाल
दोपहर में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इसके अलावा उसके नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है। जबकि मैच गंवा देने के बाद राजस्थान छठे पायदान पर चली गई है। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को सातवें नंबर पर जाना पड़ा। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर काबिज है। लिहाजा, पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है। हार झेलने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर ही मौजूद है।
आईपीएल 2023 अंक तालिका:
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक