CSK का ऑलराउंडर पिछली बार हुआ था शर्मसार, अब रचेगा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाला इकलौता खिलाड़ी

0
2


हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 का पहला क्‍वालीफायर आज
चेपॉक में चेन्‍नई और गुजरात की होगी भिड़ंत

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अपने पुराने रंग में नजर आई है. टीम 14 में से 8 मैचों में जीत दर्ज कर प्‍वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही. हालांकि, 4 बार की चैंपियन सीएसके के लिए लीग का बीता सीजन बेहद खराब साबित हुआ था. दो कप्‍तानों के साथ खेली चेन्‍नई तब 9वें नंबर पर रही थी. आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी गई थी. चेन्‍नई के खराब प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट के बीच में जडेजा को हटाकर एमएस धोनी को फ‍िर से कप्‍तान बनाया गया. स्‍टार ऑलराउंडर बीते साल बैट और बॉल से परफॉर्म करने में भी नाकाम रहा था. रवींद्र जडेजा के पास अब आईपीएल में महारिकॉर्ड बनाने का मौका है.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में रवींद्र जडेजा इतिहास रच सकते हैं. चेपॉक स्‍टेडियम में अगर वह एक भी विकेट ले लेते हैं तो नया कीर्तिमान बन जाएगा. जडेजा को विकेट मिलने की स्थिति में लीग में उनके 150 विकेट पूरे हो जाएंगे. ऐसे में वह आईपीएल में 150 विकेट और 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते ऑलराउंडर बन जाएंगे. रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में अब तक 224 मैच में 26.29 की औसत और 128.14 के स्ट्राइक रेट से 2655 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में उनके नाम 149 विकेट दर्ज हैं.

टीम से कर दिया गया था ड्रॉप
आईपीएल 2022 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खराब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हालांकि, तब इसकी वजह उनका चोटिल होना बताया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, कप्तानी छिनने के बाद जडेजा टीम होटल से भी बाहर चले गए थे.

Chennai Super Kings का प्‍लान तैयार! हार्दिक से होगा हार का हिसाब, धोनी लगाएंगे मास्टर स्ट्रोक

इसके बाद धोनी और सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई, तब जाकर मसला हल हुआ. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रवींद्र जडेजा दो वजहों से नाराज हो गए थे. पहला, टूर्नामेंट के बीच उन्‍हें कप्‍तानी से हटाया जाना और दूसरा, पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहना. आईपीएल 2022 के 10 मैचों में रवींद्र जडेजा ने 19 की औसत से महज 116 रन बनाए थे. जडेजा गेंदबाजी में भी नाकाम रहे और 7.52 की औसत से सिर्फ 5 विकेट ले पाए.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ravindra jadeja



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here