Chennai Super Kings Player Matheesha Pathirana Emotional Video With Her Mother After CSK Vs GT Match IPL 2023

0
1


Matheesha Pathirana Viral Video: मंगलवार को आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती थी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने थी. वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. गुजरात टाइटंस को हराने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मथीशा पथिराना का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना दिख रहे हैं. इस वीडियो में मथीशा पथिराना अपनी मां से लिपटे नजर आ रहे हैं. दरअसल, पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद मथीशा पथिराना काफी इमोशनल हो गए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

वहीं, पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. मथीशा पथिराना ने गुजरात टाइटंस के विजय शंकर और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया. गुजरात टाइटंस के सामने मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 13 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: शुभमन गिल की बहन शहनील को किया गया ट्रोल, महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई की मांग





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here