इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में हमें कई शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है, लेकिन इन सबके बीच कुछ बॉलर ऐसे भी हुए हैं, जिनकी एक ओवर में जमकर धुनाई हुई है. हम यहां ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन पड़े हैं.
01

आईपीएल का 2023 संस्करण टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे रोमांचक में से एक रहा है. इस टूर्नामेंट में कई शानदार बैटिंग और बॉलिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. आईपीएल के इस सीजन में अबतक 6 शतक जड़े जा चुके हैं. हमें कई शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में अबतक 5 खिलाड़ी 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटा चुकने का अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. इस लिस्ट में चार पेसर और सिर्फ एक स्पिनर शामिल है. इसका मतलब यह है कि टी20 क्रिकेटर में पेसरों के सामने रन बनाना आसान है, लेकिन स्पिनरों के सामने नहीं. (PIC: AP)
02

अर्जुन तेंदुलकर: पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने एक ओवर में 31 रन दिए थे. यह पंजाब किंग्स की पारी का 15वां ओवर था, जब सैम करेन और हरप्रीत सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर में तेंदुलकर को मैदान के हर कोने में शॉट्स पड़े थे. (PIC: AP)
03

यश दयाल: अर्जुन तेंदुलकर के साथ-साथ यश दयाल ने भी आईपीएल 2023 में एक ओवर में 31 रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के इस बॉलर को अंतिम ओवर में 31 रन आए थे. यह वही मैच है, जिसमें रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में यश दयाल को 5 छक्के जड़े थे. (PIC: AP)
04

अभिषेक शर्मा: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलर अभिषेक शर्मा को भी तीसरे ओवर में 31 रन पड़े थे. अभिषेक शर्मा के इस ओवर के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर में अभिषेक शर्मा को पांच छक्के पड़े थे. (PIC: AP)
05

उमरान मलिक: आईपीएल 2023 के दौरान उमरान मलिक का खराब परफॉर्मेंस जारी रहा. पिछले सीजन में वह सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक थे, लेकिन इस सीजन में उनके नाम अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए उमरान मलिक को एक ओवर में 28 रन पड़े. नितीश राणा वो बल्लेबाज थे, जिन्होंने उन्होंने चार चौके और 2 छक्के एक ही ओवर में जड़े. (PIC: AP)
06

जोफ्रा आर्चर: मुंबई इंडियंस का पेसर लगातार अपनी चोट से जूझता रहा है. आईपीएल 2023 के दौरान उन्हें काफी कम मौके मिले और इनमें से एक मौके पर उन्होंने एक ओवर में जमकर रन लुटा दिए. पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मैच में जोफ्रा आर्चर ने 27 रन दिए. इस ओवर में पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन ने उन्हें 3 छक्के जड़े. (PIC: AP)