AB De Villiers Said One Word Balance Yuzvendra Chahal Royal Challengers Bangalore IPL 2023

0
1


Yuzvendra Chahal, AB de Villiers, RCB, IPL 2023: इस हफ्ते की शुरुआत में युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेल के दौरान टूर्नामेंट में अपना 184वां शिकार बनाया. इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. इसके बाद वह 8 साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा भी रहे. चहल 2016 सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा थे, जब टीम सीज़न के फाइनल में पहुंच गई थी. लेग स्पिनर ने आरसीबी के लिए लगातार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई और सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहे. 

डिविलियर्स ने दी थी ये सीख

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में चहल ने अब खुलासा किया है कि कैसे उनके पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने फ्रेंचाइज़ी के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के लिए घातक स्पिनरों में से एक के रूप में उनके उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 32 वर्षीय स्टार ने आईपीएल के एक सत्र के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के साथ हुई बातचीत के बारे में बात की, जिससे उन्हें अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली.

एक रात घंटों बात हुई

चहल ने कहा, “मेरी यात्रा 2014 से बदल गई जब मैं आरसीबी में आया और लोगों को मेरी क्षमता का एहसास हुआ. मैंने आरसीबी में अपने समय के दौरान अपने सपने को साकार किया. पहले 2-3 वर्षों में मैं एबी सर के जितना करीब नहीं था, मुझे बात करने में झिझक थी. लेकिन एक रात हमने बैठकर कई घंटों तक बात की. उसने एक शब्द कहा ‘संतुलन’. मैंने पूछा, संतुलन से आपका क्या मतलब है? उन्होंने कहा, सब कुछ संतुलन में होना चाहिए. अपने निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाकर रखें. यह 60-40 नहीं होना चाहिए, हमेशा सही संतुलन बनाए रखने की कोशिश करें. यह एक सलाह थी जिससे मुझे बहुत मदद मिली. जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मैं उन्हें उस सलाह के लिए धन्यवाद देता हूं.

ये भी पढ़ें: 

RR vs RCB: चार खिलाड़ी जीरो पर और पूरी टीम 59 रन बनाकर हुई ढेर, राजस्थान की शर्मनाक हार में बने ये रिकॉर्ड



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here