Ab De Villiers Picks His Top 4 Teams To Reach Playoff’s Of This IPL 2023 Including Rcb And Csk

0
3


Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच पहले मैच के साथ हो चुका है. इस बार आईपीएल लंबे समय के बाद अपने पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें एक टीम को अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा जिसके चलते सीजन के रोमांचक होने का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है.

इसी बीच आईपीएल में लंबे समय तक अपने बल्ले का कमाल दिखाने वाले मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स इस बार माइक थामे एक विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे, जिसमें उन्होंने सीजन की शुरुआत होने से पहले उन 4 टीमों के नामों का एलान कर दिया जो उनके हिसाब से इस बार के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं.

एबी डी विलियर्स ने जियो सिनेमा पर शो के दौरान इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम को शामिल किया है.

गुजरात की टीम एक बार फिर से दिख रही काफी मजबूत

पिछले सीजन पहली बार गुजरात की फ्रेंचाइजी को खेलने का मौका मिला था, जिसकी कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या ने संभाला था. टीम ने पूरे सीजन के दौरान एकतरफा प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया था. हार्दिक ने टीम के लिए बल्ले और गेंद से मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए विजेता बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. इस बार भी गुजरात की टीम को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उनका सामना करना किसी दूसरी टीम के लिए आसान काम नहीं होने वाला है, जिसमें टीम में इस बार केन विलियमसन का अनुभव भी देखने को मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें…

ICC Ranking: ODI रैंकिंग में किंग कोहली ने मारी उछाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा था अर्धशतक



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here